Magh Mela School Holiday: माघ मेला के चलते पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में इतने दिनों का अवकाश घोषित

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 09:30 AM (IST)

Prayagraj Magh Mela: उत्तर प्रदेश में माघ मेला में प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रयागराज में पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। 

कब से कब तक है अवकाश 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के मुताबिक, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए यातायात प्रतिबंधित रहने और आवागमन में असुविधा के मद्देनजर 16 जनवरी से 20 जनवरी तक पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। 

एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं करेंगे स्नान
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी को मकर संक्रांति पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के गंगा और संगम में स्नान करने का अनुमान है। वहीं, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या पर यह संख्या और भी बढ़ सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static