Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे 220 ‘हाईटेक'' गोताखोर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 08:44 AM (IST)

प्रयागराज: संगम की रेती पर होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े समागम महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 220 गोताखोरों की तैनाती की जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के कर्मी 700 नावों पर सवार होकर चौकसी करेंगे। किला थाने की जल पुलिस के प्रभारी जनार्दन प्रसाद साहनी ने बताया कि गोवा, कोलकाता व महाराष्ट्र समेत देश की चुनिंदा जल पुलिस के जवान प्रयागराज में तैनात किए जा रहे हैं। उनके मुताबिक, स्नानार्थियों और साधु संतों के साथ स्नान के दौरान कोई भी अनहोनी न होने पाए इसके लिए पहली बार इतनी बड़ी संख्या में ‘हाईटेक' गोताखोरों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

40 फुट की गहराई तक जाने में सक्षम गोताखोर
महाकुंभ मेले के दौरान 180 गोताखोर देश के विभिन्न हिस्सों से यहां आ रहे हैं, जबकि 40 गोताखोर पहले से ही यहां तैनात हैं। इस तरह कुल 220 गोताखोर हर वक्त पानी में सुरक्षा के लिए अलर्ट मोड में रहेंगे। साहनी ने बताया कि इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का भी इसमें सहयोग लिया जा रहा है। स्थानीय केवट से भी सहयोग लिया जाएगा जो बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के 40 फुट की गहराई तक जाने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ेँः प्रयागराज: महाकुंभ के पहले गंगा का देखें हाल, सीवेज की गंदगी से गंगा जल हो रहा दूषित

PAC, NDRF और SDRF की टीमें होंगी तैनात  
बताया गया कि स्नानार्थियों की मदद के लिए पीएसी की 10, एनडीआरएफ की 12 और एसडीआरएफ की छह कंपनियां तैनात की जा रही हैं, जो किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने में सक्षम होंगी। साहनी ने बताया कि यहां की जल पुलिस स्थानीय लोगों की एक टीम को प्रशिक्षित भी कर रही है जिसमें 200 से ज्यादा जवान महाकुंभ में स्नान करने वाले संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static