Mahakumbh 2025: आज संगम में डुबकी लगाएंगे भूटान नरेश, सीएम योगी रहेंगे साथ

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 08:29 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेले में दुनियाभर से लोग पहुंच रहे है और संगम में पवित्र स्नान कर रहे है। आज यानी मंगलवार को भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक भी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ रहेंगे। इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

संगम पर करेंगे पवित्र दर्शन पूजन
बता दें कि भूटान नरेश सोमवार को लखनऊ पहुंचे। सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वांग्चुक की अगवानी की। योगी ने भूटान नरेश को पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी। भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। हवाई अड्डे पर कलाकारों ने भूटान नरेश के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान, वांग्चुक ने भी कलाकारों की हौसला अफजाई की। आज यानी मंगलवार को भूटान नरेश प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे, जहां वह संगम पर पवित्र त्रिवेणी स्नान और दर्शन-पूजन करेंगे।

हनुमान मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन
संगम स्नान और पूजन के बाद भूटान नरेश अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद बड़े हनुमान मंदिर के पास ही स्थित डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का अवलोकन करेंगे। वहां से अरैल स्थित त्रिवेणी शंकुल जाएंगे। भूटान नरेश करीब ढाई बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से करीब तीन बजे रवाना होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static