Mahakumbh 2025: अब तक 8 करोड से अधिक श्रद्धालु लगा चुके हैं त्रिवेणी में पवित्र डुबकी

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 03:29 PM (IST)

महाकुंभनगर: पतित पावन गंगा, श्यामल यमुना और अद्दश्य सरस्वती नदियों की संगम स्थली तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर अब तक आठ करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में देश-विदेश से  श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर पवित्र डुबकी लगा रहे है।

PunjabKesari
कल 12 लाख 79 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी  
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम तक महाकुंभ के मौके पर त्रिवेणी में आठ करोड़ 26 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। रविवार को 12 लाख 79 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। संगम की रेती पर दस लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। महाकुंभनगर जिला प्रशासन 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर दस करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना के मद्देनजर तैयारी कर रहा है।

PunjabKesari
भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए रखी जा रही कड़ी नजर 
बता दें कि महाकुंभ के लिए 10 हजार एकड़ में फैले अस्थायी शहर में एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु और संत हर समय रहते हैं और प्रतिदिन करीब 20 लाख लोग पहुंचते हैं, ऐसे में यहां एकीकृत नियंत्रण कमान केंद्र (आईसीसीसी) के जरिए भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी नजर रखी जा रही है। चार एकीकृत नियंत्रण कमान केन्द्रों (आईसीसीसी) में 400 से अधिक लोग लाइव फुटेज और डेटा प्रदर्शित करने वाली बड़ी स्क्रीन पर लगातार नजर रखते हैं ताकि भीड़ की स्थिति और तीर्थयात्रियों के आमद के बारे में कर्मियों को सतर्क किया जा सके। इन दृश्यों का स्रोत 3,000 से अधिक कैमरे, पानी के नीचे लगाये गए ड्रोन और जमीन पर 60,000 से अधिक कर्मियों का दल है। हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ और 45 दिनों तक जारी रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static