महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत स्थिर व संतोषजनक, मेदांता अस्पताल में चल रहा इलाज

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 05:52 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की तबीयत सोमवार को स्थिर और संतोषजनक बताई गई। अयोध्या निवासी 83-वर्षीय दास को गुर्दे की पुरानी बीमारी थी और उन्हें मूत्र संक्रमण और कमजोरी के बाद रविवार को अयोध्या से मेदांता अस्पताल लाया गया था।

मेदांता अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने सोमवार को जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, "राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को पेशाब में संक्रमण होने और सामान्य कमजोरी की वजह से क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया। उनकी तबीयत अभी संतोषजनक है।" 

उन्होंने कहा कि आज उनकी स्थिति स्थिर और संतोषजनक है तथा उन्हें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static