महाशिवरात्रि के पर्व पर CM योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, ज्योतिर्लिंग को बताया राष्ट्रीय एकता का प्रतीक

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 10:10 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): आज देशभर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इसी मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है। सीएम ने कहा कि, 'महाशिवरात्रि' की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान भोलेनाथ और माँ पार्वती की कृपा से समस्त जगत का कल्याण हो, यही प्रार्थना है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, बम-बम भोले के उद्घोष से गूंज रहीं चारों दिशाएं

महाशिवरात्रि का पर्व लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की देता है प्रेरणा-CM
CM योगी ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि, महाशिवरात्रि का पावन पर्व लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है। देवों के देव महादेव जनमानस में सर्वमान्य रूप से पूजे जाते हैं। यह पर्व व त्योहार हमारी परम्परा और राष्ट्रीयता को सुदृढ़ करने के प्रेरणास्पद अवसर हैं। भारत के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ज्योतिर्लिंग राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः सपा नेता आजम खां के बाद बेटे अब्दुल्ला से भी छिना वोट का अधिकार, मतदाता सूची से नाम कटा

CM योगी करेंगे रुद्राभिषेक
मिली जानकारी के मुताबिक, महाशिवरात्रि के अवसर पर सीएम योगी गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे। इसके बाद सीएम यहां पर प्रमुख शिव मंदिर का भ्रमण भी करेंगे। गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद पूर्वाह्न 11 बजे से वह क्रमशः अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर, राजघाट स्थित मुक्तेश्वरनाथ मंदिर तथा गिरधरगंज स्थित महादेव झारखंडी मंदिर में भगवान शंकर का दर्शन पूजन करेंगे। 

PunjabKesari

लाखों शिवभक्त करेंगे महादेवा लोधेश्वर में दर्शन 
महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों शिवभक्त महादेवा लोधेश्वर में दर्शन करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में चारों ओर बमभोले के नारों से पूरा शिवालय गूंज उठा। महादेवा मन्दिर पर शिवभक्तों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए लाखों की संख्या में शिव भक्त रात से ही लंबी लाइन लगा रखे हैं। मान्यता है कि लोधेश्वर महादेवा मंदिर में जलाभिषेक से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी हो जाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static