राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 71वीं पुण्यतिथि, राज बब्बर ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 04:06 PM (IST)

लखनऊः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 71वीं पुण्यतिथि है। समस्त देश आज उनकी पुण्यतिथि मना रहा है। वहीं यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राज बब्बर ने ट्वीटकर लिखा कि पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर पूरी दुनिया को विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने सत्य और अहिंसा को प्रेरित किया। जब हम शहीद दिवस मनाते हैं, तो आइए उन मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प करें जो महात्मा को बहुत प्रिय थे। सत्यमेव जयते

बता दें कि 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। महात्मा गांधी वीवीआईपी कल्चर और नेताओं को दी जाने वाली सुरक्षा के सख्त खिलाफ थे। यहां तक कि जब केंद्र सरकार ने उन पर जान के खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की आवश्यकता बताई थी, तब भी उन्होंने इनकार कर दिया था। गांधी ने अधिकारियों को लगभग चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा था कि अगर उन पर जबरदस्ती सुरक्षा थोपी गई तो वह दिल्ली छोड़ देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static