अमेठी से कल राहुल गांधी कर सकते हैं नामांकन ! कांग्रेस ऑफिस पर लगा गांधी का पोस्टर, प्रशासन ने रोड शो के लिए 151 गाडियों की दी अनुमति

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 09:14 PM (IST)

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड के सांसद राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रण में उतरने की अटकलें तेज हो गयी हैं। दरअसल, अमेठी में कांग्रेस ऑफिस पर राहुल गांधी का बकायदा पोस्टर लगाया गया है। सूत्रों की माने तो कल यानि शुक्रवार को राहुल गांधी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने कल अमेठी में नामांकन जुलूस के लिए 151 गाड़िंयों की परमिशन मांगी हैं। अमेठी प्रशासन ने कांग्रेस को शहर में रोड शो की अनुमति भी दे दी है। जिसमें 100 टू व्हीलर, 25 थ्री व्हीलर, 25 फोर व्हीलर और एक मेटा डोर शामिल है। अब सभी की नज़रें कांग्रेस के ऐलान पर है कि अमेठी क्या राहुल गांधी को ही स्मृति ईरानी के सामने मैदान में उतारेगी या कोई और नाम सामने आएगा।
PunjabKesari
गौरतलब है कि अमेठी में 20 मई को पांचवे चरण में मतदान होगा। नामांकन के लिए 3 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नामांकन में सिर्फ 24 घंटे का समय बचा हुआ है। फिर भी काग्रेस प्रत्याशी के नाम की अभी तक घोषणा नहीं हुई है। चर्चा है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नही हुई है। किशोरी लाल शर्मा ने कहा ‘‘ हमारी सबकी एक ही मांग है गांधी परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़े। हालांकि यह तय पार्टी हाइकमान करेगा। जो उनका आदेश होगा वही होगा।आज मीटिंग की जा रही है वो सब गांधी परिवार के लिए ही हो रहा है। अमेठी के कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी ही अमेठी से चुनाव लड़े। हम सब के लिये तैयार है।''
PunjabKesari
कांग्रेस का गढ़ रही है अमेठी सीट
अमेठी सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। 1967 से हुए आम चुनावों में 13 बार कांग्रेस और दो बार बीजेपी ने यहां से जीत हासिल की है। 2004, 2009 और 2014 में राहुल गांधी लगातार यहां से जीतकर संसद पहुंचे थे। 2019 के चुनाव में बीजेपी की स्‍मृति इरानी से उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static