इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड केस: फरार IPS मणिलाल पाटीदार पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 09:27 AM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कबरई कस्बे के क्रशर व्यवसायी इन्द्रकांत त्रिपाठी की संदिग्ध मौत मामले में फरार चल रहे भारतीय पुलिस सेवा के निलंबित अधिकारी और महोबा के पूर्व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार और बर्खास्त सिपाही अरुण यादव पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

प्रयागराज परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेम प्रकाश ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि कबरई के क्रशर व्यवसायी इन्द्रकांत त्रिपाठी की आत्महत्या और भ्रष्टाचार के मामले में फरार चल रहे महोबा के निलंबित पूर्व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार और बर्खास्त सिपाही अरुण कुमार यादव की गिरफ्तारी के लिए उन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पाटीदार और यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है।

एडीजी ने बताया कि इसी मामले में बर्खास्त किए गए कबरई थाने के पूर्व थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शुक्ला को 25 नवंबर (बुधवार) को महोबा पुलिस अजहर क्षेत्र से गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि त्रिपाठी ने 8 सितंबर को पाटीदार के खिलाफ 6 लाख रुपए की रिश्वत मांगने और उनसे अपनी जान का खतरा बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था जिसके कुछ घंटे बाद ही संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से वह घायल मिले थे, जिनकी कानपुर की रीजेंसी अस्पताल में 13 सितंबर को मौत हो गई थी। इसके बाद उनके बड़े भाई ने पाटीदार एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static