महोबाः सर्राफा व्यापारी के घर हुई 50 लाख से अधिक गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 05:31 PM (IST)

महोबाः यूपी के महोबा में आए दिन हो रहीं चोरी, लूट, छिनैती व टप्पेबाजी की घटनाओं के चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक सर्राफा व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी के चलते आम जनता दहशत में है। सर्राफ व्यवसायी के घर से करीब 50 लाख कीमती सोने-चांदी के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया है।

मामला पनवाड़ी थाना कस्बे के बनियाटपुरा का है। यहां के रहने वाले अमित अग्रवाल कस्बे में ही सोने चांदी के आभूषणों के थोक एवं फुटकर विक्रेता हैं। शनिवार को अमित ने एक किलो सोना व दस किलो चांदी रखी थी। रविवार की देर शाम एक ग्राहक को आभूषण देने के लिए अमित घर पहुंचे तो तिजोरी कटी मिली। अलमारी के सामने सोने चांदी के आभूषणों के डिब्बे बिखरे पड़े देख सभी हैरान रह गए।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर मामले की जांच में जुटी गई है। हालांकि परिजनों घर के नौकरों पर शक जताया है। यह कोई पहली घटना नहीं बीते दिनों भी जनपद में कई चोरियां हो चुकीं हैं जिनका अभी तक खुलासा नहीं हो सका., अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस के लिए चुनौती बन चुके चोर कब सलाखों के पीछे पहुंचेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static