Mainpuri Road Accident: अज्ञात वाहन ने तीन साइकिल सवारों को रौंदा...तीनों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 10:24 AM (IST)

Mainpuri Road Accident: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आज शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर सुबह अज्ञात वाहन ने तीन साइकिल सवार लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में तीनों की ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि तीनों लोगों की लाशें हाईवे पर बिखर गई। जानकारी होते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और घटना की जांच में जुट गई।

जानिए कैसे हुआ हादसा
यह हादसा मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां पर बेवर के खाकेताल निवासी सिंहलाल सिंह शाक्य, खेम करन सिंह और विनोद कुमार सिंह शनिवार सुबह साइकिल से सामान लेने के लिए जा रहे थे। विद्या कोल्ड स्टोर के सामने तीनों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की साइकिल चकनाचूर हो गईं और शव हाईवे पर बिखर गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। बताया जा रहा है कि तीनों लोग अपने घर से राशन का सामान लेने के लिए जा रहे थे।

परिजनों में मचा कोहराम
इस हादसे की जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। सड़क पर बिखरी लाशें देख परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा किस वाहन से हुआ, इस बात की जानकारी नहीं है। पुलिस जांच-पड़ताल कर उस वाहन का भी पता लगा रही और आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ेँः 20 अक्टूबर को काशी दौरे पर रहेंगे PM Modi; दिवाली से पहले 1300 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर काशी जाएंगे। यहां पर पीएम लगभग 1300 करोड़ रुपये की सौगात देंगे और 17 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर पहले से ही तैयारियां की जा रही है। यहां पहुंचने के बाद मोदी शंकर नेत्रालय ट्रस्ट द्वारा बनाए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static