मेरठ के DPS स्कूल के पास लेंटर गिरने से बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत
punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 04:43 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दौराला के डीपीएस स्कूल के पास लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। जहां मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मलबे में 20 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर रेस्कयु ऑपरेशन जारी है। इस दर्दनाक हादसे में करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पुलिस बल और राहतकर्मी तैनात हैं। घटनास्थल पर पहुंचे राहतकर्मी मलबे को हटाने में लगे हुए हैं। वहीं आसपास के थाने से फोर्स को बुलाया गया है और दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी मौजूद हैं।