बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का खूनी तांडव: 12 घंटे में 5 हमले, मासूम बच्चे लहूलुहान, गांवों में छाया खौफ-पहरे पर मजबूर ग्रामीण
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 06:54 AM (IST)
Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील में बीते रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 12 घंटे के अंदर 2 भेड़ियों ने 5 ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इन हमलों में 4 बच्चे और एक महिला घायल हो गए। यह घटनाएं सामने आने के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया है।
कैसे हुई घटना?
जानकारी के मुताबिक, पहला हमला शनिवार तड़के 3 बजे हुआ। बलिराजपुरवा गांव में रहने वाली 40 वर्षीय दुर्गावती नाम की महिला पर तब हमला हुआ जब वह अपने घर के बाहर थीं। महिला की चीख सुनकर गांववाले मौके पर पहुंचे, तब जाकर भेड़िया भाग गया। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे से लेकर 3:30 बजे के बीच भेड़िए ने मजहरा टौकली गांव में 4 बच्चों पर हमला किया। घायल बच्चों के नाम हैं: मीना (8 वर्ष), मोनिका (5 वर्ष), शिवांकी (6 वर्ष), चंद्रसेन (5 वर्ष)। ये सभी बच्चे अपने घरों के पास खेल रहे थे या टहल रहे थे, जब भेड़ियों ने उन पर हमला किया।
अस्पताल में इलाज जारी, वन विभाग हरकत में
घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। DFO राम सिंह यादव ने बताया कि पहले से ही कई टीमें भेड़िया प्रभावित इलाकों में गश्त कर रही थीं। शाम करीब 5:15 बजे, कोनिया गांव के पास एक भेड़िया एक युवक पर हमला करने ही वाला था, तभी वन विभाग के एक शूटर ने गोली चलाई। गोली भेड़िए की पिछली टांग पर लगी, जिससे वह घायल होकर जंगल की ओर भाग गया।
घायल भेड़िए की तलाश जारी
DFO यादव ने बताया कि ड्रोन और कैमरा ट्रैप की मदद से घायल भेड़िए की तलाश की जा रही है। भेड़िए के पंजों के निशान (पगमार्क) भी मिले हैं, जिससे लगता है कि वह या तो मर चुका है या गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि इलाके में केवल एक ही सक्रिय भेड़िया है, क्योंकि शनिवार शाम के बाद कोई नया हमला नहीं हुआ है। वन विभाग ने पूरे क्षेत्र को 6 हिस्सों (सेक्टरों) में बांटा है। करीब 30 टीमें और 21 टास्क फोर्स मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। ग्रामीणों ने भी खुद की सुरक्षा के लिए रात में पहरेदारी शुरू कर दी है। लोग टॉर्च और डंडों के साथ निगरानी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
गौर करने वाली बात यह है कि 9 सितंबर से अब तक बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 4 बच्चे और एक बुजुर्ग दंपति शामिल हैं। लगभग 30 लोग घायल भी हुए हैं। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज बचाव और नियंत्रण अभियान चलाने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा है कि अगर भेड़िए को जिंदा पकड़ने में सफलता नहीं मिलती, तो जरूरत पड़ने पर उसे मारने की इजाजत दी जा सकती है।
पिछले साल भी फैला था भेड़ियों का आतंक
गौरतलब है कि पिछले साल मानसून के दौरान महसी तहसील में भी भेड़ियों ने नौ लोगों की जान ले ली थी। तब भी वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से स्थिति को संभाला गया था। अब एक बार फिर कैसरगंज और आसपास के इलाके भेड़ियों के डर से सहमे हुए हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि बच्चों को अकेले बाहर न जाने दें। रात में अकेले न निकलें। समूह में रहें और सतर्क रहें।

