Crime News: सहारनपुर में व्यक्ति ने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े पुत्र की हत्या की

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 06:09 PM (IST)

सहारनपुर: जिले के देवबंद थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने को बताया कि शनिवार देर रात थाना देवबंद के ग्राम भायला निवासी बाटू ने परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी होने के दौरान अपने छोटे बेटे पंकज की मदद से बड़े पुत्र सचिन (25) की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि सचिन मानसिक रूप से कमजोर था। जैन ने बताया कि बाटू की पत्नी सावित्री ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन दोनों आरोपी फरार हो गये। 

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थाना देवबंद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि सावित्री ने अपने पति और पंकज को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static