गोरखनाथ मंदिर में अपने बेटे के साथ तमंचा लेकर पहुंचा युवक, सुरक्षा एजेंसियों के बीच मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 12:41 PM (IST)

Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर घूमने आए व्यक्ति के बैग में तमंचा मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। बिहार के बेतिया जिले का रहने वाला व्यक्ति पेशे से दुकानदार है जो अपने बेटे के साथ मंदिर घूमने आया था।
यह है घटनाक्रम
गोरखनाथ मंदिर में जांच के दौरान एक व्यक्ति के बैग में 315 बोर का रिवाल्वर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बेतिया जिले का रहने वाला दुकानदार जो मार्केटिंग करने के लिए गोरखपुर अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ आया था। शाम को मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचा तो सुरक्षा एजेंसियों ने उसके बैग की जांच की इस दौरान उसके बैग से 315 बोर का रिवाल्वर मिला यह देख सभी के होश उड़ गए। तुरंत इसकी सूचना आला अधिकारियों और पुलिस को दी गई।
व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की गई तो उसने बताया कि वह बिहार के बेतिया जिले का रहने वाला है जहां उसकी ऑटो पार्ट्स की दुकान है। उसी सिलसिले में वह मार्केटिंग करने के लिए गोरखपुर आया था। 10 वर्षीय बेटे की इच्छा पर उसे गोरखनाथ मंदिर घुमाने यहां पहुंचा था। गलती से मेरे बेटे ने किसी अन्य का बैग उठा लिया है, यह बैग मेरा नहीं है। हालांकि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर सच्चाई क्या है? बैग में रिवाल्वर मिला है तो उसका मकसद क्या था। आपको बता दें कि अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज दोपहर में गोरखपुर पहुंच रहे हैं, ऐसे में उनके आने से पहले यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान भी उठाती है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में गोरखनाथ थाने की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। इसकी सूचना डीजीपी कार्यालय को भी दे दी गई है।
मामले को लेकर क्या कहना है एसएसपी का
एसएसपी गौरव ग्रोवर का कहना है कि अपने बेटे के साथ मंदिर घूमने आए बिहार बेतिया के रहने वाले व्यक्ति के बैग से जांच के दौरान रिवाल्वर मिला है। पूछताछ की जा रही है, रिवाल्वर के अलावा उसके पास से एक प्रेस आईडी कार्ड मिला है जोशी के नाम से है, पहले उसने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान उसका बैग बदल गया अब बता रहा है कि किसी ने उसके बैग में रिवाल्वर रख दिया, पूछताछ जारी है, पुलिस की एक टीम उसके गांव भी भेजी गई है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मंदिर की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
पहले भी घट चुकी है बड़ी घटना
आपको बता दें कि अप्रैल 2022 में गोरखपुर के रहने वाले मुर्तुजा अब्बासी नामक एक युवक ने मंदिर परिसर में घुसकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों पर हमला कर दिया था। बाद में कोर्ट ने उसे आतंकी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है। तब से लेकर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को बेहद चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था। बावजूद इसके यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है।