प्लास्टिक के बदले गरीबों को मिलेगा मुफ्त भोजन: मेनका

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 09:34 AM (IST)

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में जल्द ही ‘मां का रसोई घर‘ योजना संचालित कर गरीबों को प्लास्टिक के बदले मुफ्त भोजन दिया जाएगा। सुलतानपुर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि इस योजना से जहां जिले की सूरत बदलेगी, वहीं गरीबों को मुफ्त भोजन भी मिलेगा।

इस योजना के तहत एकत्रित होने वाली खराब प्लास्टिक का प्रबंधन सड़क के निर्माण में किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिसंबर तक कार्य योजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सांसद ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्रवार आयुष्मान कार्ड, शौचालय, पेंशन आदि के पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन करते हुए उनकी सूची मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा, ताकि शासन की मंशानुरूप कोई भी पात्र शासकीय योजनाओं से वंचित न रहे।

उन्होंने बहुप्रतिक्षित नवोदय विद्यालय एवं एफएम रेडियो स्टेशन का अक्टूबर में शिलान्यास किए जाने की भी जानकारी भी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static