SDM Jyoti Maurya Case: मनीष दुबे बोले- मेरा और ज्योति का कुर्सी पर बैठना गुनाह हो गया है, लगता है फंस गया हूं...

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2023 - 12:13 PM (IST)

Mahoba News: SDM ज्योति मौर्य मामले में अब होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेरा और ज्योति का कुर्सी पर बैठना भी गुनाह हो गया है। पता नहीं मैं कहां आकर फंस गया हू्ं। बता दें कि SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी का नाम मनीष के साथ जोड़ा है। आलोक का कहना है कि SDM बनते ही ज्योति ने उन्हें छोड़ दिया और मनीष के साथ रिलेशन में आ गईं। वहीं, अब इस मामले में मनीष दुबे ने भी अपना पक्ष रखा है।

PunjabKesari

'मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, अच्छी नौकरी कर रहा था लेकिन...'
होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ने कहा कि अगर मैं और ज्योति आम व्यक्ति होते तो इस केस पर जरूर बोलते। लेकिन जिस पद पर मैं हूं, कैमरे के सामने कुछ भी बोल नहीं सकता। इस केस के कारण ज्योति के साथ-साथ मेरा भी जीना मुहाल हो गया है। हम दोनों का तो कुर्सी पर बैठना ही गुनाह हो गया है। उन्होंने कहा, ''मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, अच्छी नौकरी कर रहा था। लेकिन अब लगता है कि पता नहीं कहां आकर फंस गया हूं। 'आलोक कह रहा कि उसने ज्योति को पढ़ाया है। लोग भी यही कह रहे हैं, जबकि पढ़ाने-लिखाने का मतलब होता है बचपन से पढ़ाया-लिखाया जाए। जिस पोस्ट पर हम बैठे हैं, क्या सच में कोई हमें बना सकता है?''

PunjabKesari

'जो शख्स ज्योति को पढ़ाने-लिखाने का दावा कर रहा है वो ये तक नहीं बता सकता कि कितने पेपर होते हैं'
मनीष दुबे ने आगे कहा कि, 'जो शख्स ज्योति को पढ़ाने-लिखाने का दावा कर रहा है, वो ये तक नहीं बता सकता कि कितने पेपर होते हैं। मुझे हैरानी होती है कि इस चीज को इतना क्यों बढ़ाया जा रहा है। ये तो किसी का पर्सनल मामला है। मैं खुद इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहता, लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूं कि इससे हमारी प्रोफेशनल लाइफ खराब हो रही है। हमारे इस मामले में कुछ भी बोलने से समस्या सुलझेगी नहीं बल्कि और उलझ जाएगी।'

PunjabKesari

वहीं, ज्योति मौर्य का कहना है कि ये उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है। इसके लिए वह सिर्फ अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी। बता दें कि जहां आलोक ने ज्योति पर उन्हें छोड़कर मनीष के साथ रिलेशन में आने और रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। वहीं, ज्योति मौर्य ने भी आलोक और उनके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि ये मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है। अब ज्योति मौर्य कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static