पंक्चर की दुकान चलाने वाले ने EO की कुर्सी पर बैठकर बनाई REEL, अफसर बनकर फरियाद सुनने की करता रहा एक्टिंग, फेसबुक पर अपलोड Video Viral

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 02:49 PM (IST)

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कुछ युवकों ने नगर पालिका परिषद में घुसकर अधिशासी अधिकारी (ईओ) की कुर्सी पर बैठकर फिल्मी शूटिंग ही कर दी। युवकों ने इसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। रील के वायरल होते ही नगर पालिका सभासदों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग कर डाली। बताया जा रहा है कि नगर पालिका ईओ की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की फरियाद सुनने की शूटिंग करने वाला AIMIM का पूर्व विधान सभा अध्यक्ष है और पंक्चर बनाने की दुकान चलाता है।



मोहम्मद आसिफ ने फेसबुक आईडी पर अपलोड किया वीडियो 
आपको बता दें कि सिकंद्राराऊ नगर पालिका परिषद के कार्यालय में कुछ बाहरी युवकों ने अधिशासी अधिकारी (ईओ) की कुर्सी पर बैठकर फिल्म की शूटिंग करते हुए रील बनाई। इस रील को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया, जो अब वायरल हो रही है। रील बनाने वाला मुख्य युवक का नाम मोहम्मद आसिफ है, जो एआई एमआईएम का पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बताया जा रहा है। आसिफ ने अपनी फेसबुक आईडी पर यह वीडियो अपलोड किया। वीडियो में वह अधिशासी अधिकारी की कुर्सी पर बैठा दिख रहा है। 

एक युवक निभा रहा फरियादी की भूमिका 
वहीं रील की वीडियो में आसिफ के साथ अन्य कुछ युवक भी हैं। वे अन्य कुर्सियों पर बैठे हैं। एक युवक फरियादी की भूमिका निभा रहा है। आसिफ उसकी समस्याएं सुनने का अभिनय कर रहा है। एक अन्य युवक खड़े होकर यह वीडियो बना रहा है। मोहम्मद आसिफ जीटी रोड पर पंक्चर की दुकान चलाता है। इस घटना से कई सवाल उठ रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में ये युवक बिना अनुमति कार्यालय में कैसे प्रवेश कर गए। कार्यालय में कई गोपनीय प्रपत्र और फाइलें रखी रहती हैं। इनकी सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static