वाराणसी में सड़क हादसे में बाल बाल बचे मनोज सिन्हा, राजघाट पुल पर लोहे के खंभे से टकराई कार

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 04:50 PM (IST)

वाराणसी: जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा शुक्रवार सुबह वाराणसी में एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजघाट पुल पर सिन्हा की कार एक लोहे के खंभे से टकरा गयी हालांकि हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आयी।

बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब सिन्हा वाराणसी से अपने गृहनगर गाजीपुर जा रहे थे कि मालवीय ब्रिज (राजघाट पुल) पर उनकी कार सड़क किनारे एक पिलर से टकरा गयी। इस हादसे में कार का बांया हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार का एक टायर भी पंचर हो गया। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल राय और मुगलसराय इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी मौके पर पहुंचे। सिन्हा को दूसरी कार से गाजीपुर रवाना किया गया।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर गाजीपुर की जमनिया और मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static