UP में शनिवार-रविवार लॉकडाउन में भी खुलेंगी खाद-बीज, कीटनाशक की दुकानें

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 10:31 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन में भी सामान्य कृषि उत्पादों की निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में खाद, बीज व कीटनाशक आदि की थोक व फुटकर दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव कृषि, डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने शुक्रवार को बताया कि इस सम्बन्ध में कृषि विभाग द्वारा औपचारिक आदेश जारी कर दिये गये हैं।

डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश में कहा गया है कि दो दिवसीय लाकडाउन में भी खाद, बीज व कीटनाशक आदि की दुकानें खुली रहेंगी।

उन्होंने बताया कि जारी आदेश में कहा गया है कि इस समय प्रदेश में अच्छी बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलों की बुवाई- रोपाई ज्यादा होने की वजह से किसानों के बीच खाद, बीज, कीटनाशक की मांग बढ़ गई है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में खाद, बीज व कीटनाशकों की पर्याप्त उपलब्धता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static