Gorakhpur: दोहरीकरण के काम के कारण कानपुर सेंट्रल और झांसी के बीच कई ट्रेन निरस्त, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 09:15 PM (IST)

गोरखपुर: कानपुर सेंट्रल और झांसी (वीरंगना लक्ष्मीबाई) रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कार्य के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेन को निरस्त करने का फैसला किया है।       

आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेण्ट्रल के बीच ऊसरगांव-कालपी-चैराह स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य होने के कारण वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से 30 नवम्बर को चलने वाली 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं-लखनऊ जं एक्सप्रेस, लखनऊ जं से 30 नवम्बर को चलने वाली 11110 लखनऊ जं-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं एक्सप्रेस, पुणे से 29 नवम्बर को चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जं साप्ताहिक एक्सप्रेस, लखनऊ जं से 30 नवम्बर को चलने वाली 12104 लखनऊ जं-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस, पुणे से 29 नवम्बर को चलने वाली 11407 पुणे-लखनऊ जं साप्ताहिक एक्सप्रेस, लखनऊ जं से 01 दिसम्बर 2022 को चलने वाली 11408 लखनऊ जं-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस, अहमदाबाद से 25 नवम्बर को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस और दरभंगा से 28 नवम्बर को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static