बॉयफ्रेंड संग फरार हुई विवाहिता, 4 महीने बाद पत‍ि को किया फोन, बोली- बचा लो अब...

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 03:42 PM (IST)

यूपी डेक्स: पति से अनबन के बाद विवाहिता ने इंस्टाग्राम से संपर्क में आए संग फरार हो गई, लेकिन उसे मात्र चार महीने बाद ही अपनी गतली महसूश होनी लगा फिर वह पति के बाद लोटना चाहती थी, लेकिन उसके प्रेमी ने उसे बंधक बनाकर कर रख लिया। पीड़ित महिला जब मौका मिला तो उसने अपने पति को चुपके से फोन कर घटना की जानकारी दी। महिला ने सिर्फ पति को इतना बताया कि मुझे बचा लो... मैं आंवला में हूं, मुंबई में रह रहे पति ने किसी तरह आंवला सर्किल के सीओ का नंबर तलाशा और उनसे मदद मांगी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए महज 45 मिनट के भीतर कॉल करने वाली आईडी से जानकारी जुटाकर महिला को एक घर से बरामद कर लिया। अब उसके प्रेमी के विरुद्ध पुलिस बंधक बनाकर रखने की प्राथमिकी पंजीकृत कर रही है। सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया कि उनके सीयूजी नंबर पर दोपहर करीब 1.26 बजे फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनकी पत्नी चार माह से लापता है। 

पुलिस ने युवक से वह आईडी ली, जिससे फोन आया। उसे खंगाला गया तो एक ही एंबुलेंस की कई तस्वीरें पोस्ट की हुई मिलीं। पुलिस ने एंबुलेंस के नंबर से उसका पता निकलवाया और इंस्टाग्राम आईडी संचालक युवक का नंबर ले लिया। उसकी लोकेशन निकलवाई तो वह सीओ कार्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर ही पुरैना ढाल के आस-पास एक अस्पताल की दिखाई दे रही थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उसने महिला के बारे में कुछ नहीं बताया।  जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि उसके दोस्त के साथ एक महिला चार माह से रह रही है। पुलिस ने उससे दोस्त का घर पूछा तो पता चला कि वह अस्पताल के पीछे वाली गली में ही है। इसके बाद पुलिस उसके कमरे पर पहुंची तो वहां महिला बरामद हो गई। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ महिला को बंधन बनाने संबंधी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static