Amroha News: 300 कैमरे खंगालने के बाद हनुमान मंदिर से दानपात्र चोरी करने वाला गिरफ्तार, एक साथी अब भी फरार
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 12:30 AM (IST)

Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में पुलिस ने मंदिर से दान पात्र चोरी करने के आरोपी को करीब 300 कैमरों की फुटेज चेक करने के बाद एक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दान पात्र, दो हजार रुपए की नगदी, एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक पुलिस ने बरामद की है। जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है।
बता दें कि थाना अमरोहा देहात पुलिस ने हनुमान मंदिर से दानपात्र चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मंदिर से 16 जुलाई की रात दानपात्र चोरी की गई थी जिसमें एक चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। जिसकी जांच में जुटी पुलिस टीम को सुराग मिला कि चोर मंदिर के पीछे से दीवार फांदकर अंदर घुसे थे। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर संदिग्ध बाइक को ट्रेस किया। गहन पूछताछ के बाद चोरी की घटना में शामिल एक अभियुक्त मनोज पुत्र तेजराम निवासी ग्राम फरीदपुर थाना रजबपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं उसका साथी सतेंद्र पुत्र पुत्र भूरे मुंशी निवासी रामपुरा थाना छजलैट अभी फरार है।
पकड़े गए चोर ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने मंदिर से दानपात्र चोरी कर उसमें रखी नकदी निकाल ली थी और आपस में बाट ली थी। पुलिस ने दो हजार की नगदी और मंदिर से चोरी किया दानपात्र, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस ने इस घटना की तह तक पहुंचाने के लिए करीब 300 कैमरे की फुटेज चेक की जिसके बाद पुलिस के हाथ सफलता मिली।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Amroha News: 29 साल तक पुलिस को चकमा देता रहा अभियुक्त कय्यूम, रेड वारंट पर पुलिस ने गजरौला से दबोचा
