सिपाही बताकर की शादी, छिपाने के लिए पहन ली वर्दी, झूठ का पुलिंदा खुला तो पहुंचा जेल
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 06:01 PM (IST)

बरेली: झूठ बोलकर शादी करना एक युवक को बहुत महंगा पड़ गया। झूठ छिपाने के लिए उसे दर्जनों बार झूठ बोलना पड़ा। शनिवार को झूठ का पुलिंदा खुला तो फर्जी सिपाही को जेल का रास्ता दिखा दिया गया। आरोपित रोहित राठौर ने स्वीकारा कि रिश्ता तय होते समय कह दिया था कि पुलिस में तैनात है। शादी के बाद शुरूआती एक महीना छुट्टी के बहाने कट गया, मगर उसके बाद झूठ छिपाने की चुनौती थी। इसके लिए वर्दी पहनकर घर से निकलता, फिर लौटकर आता तो कहता... ड्यूटी कर लौट आया। शनिवार दोपहर को मूर्ति नर्सिंग होम तिराहा पर कुछ लोगों को हड़का रहा था, तभी पकड़ा गया।
आठ महीने पहले बहेड़ी निवासी युवती से हुई थी शादी
प्रयागराज में रहने वाले रोहित राठौर की शादी आठ महीने पहले बहेड़ी निवासी युवती से हुई थी। बारादरी थाना पुलिस के अनुसार, शनिवार दोपहर को कुछ राहगीरों ने बताया कि मूर्ति नर्सिंग होम तिराहा के पास सिपाही अभद्रता कर रहा है। वहां पहुंची पुलिस को उसके हावभाव से शक हुआ। सवाल हुए तो बताने लगा कि वर्ष 2020 बैच का सिपाही है। हरदोई पुलिस लाइंस में तैनाती है, मगर संजयनगर में किराये के मकान में रहने वाली पत्नी के पास आया है। उससे पीएनओ (पुलिस कर्मी का निजी नंबर) पूछा तो वह भी बता दिया। उसके पास आइकार्ड भी था।
पोल खुलने पर उगला सचः पुलिस
इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि उसे थाने में बैठाने के बाद पीएनओ की जांच की, जिसमें पता चला कि वह नंबर उन्नाव के सिपाही कार्तिक कुमार का है। पोल खुलने पर उसने सच बता दिया। कहा कि आठ महीने रिश्ता तय होते समय ससुराल वालों को बताया था कि सिपाही है। इस झूठ को छिपाने के लिए बाजार से वर्दी खरीदी। कुछ पुलिसकर्मियों से परिचय था, इसलिए पीएनओ के बारे में जानकारी मिल चुकी थी। एक सिपाही का नंबर याद कर लिया था। ताकि कोई शक करे तो वही बता देगा।
मां सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त
बिना नौकरी जीवन-यापन कैसे हो रहा था, सवाल पर बोला कि परिवार वालों से कुछ रुपये मिल जाते हैं। मां सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हैं, उनकी पेंशन से घर का खर्च चलाता है। बोला, पत्नी को बताया था कि हरदोई में तैनाती है, इसी बहाने अक्सर घर या कहीं घूमने चला जाता था। कुछ समय बाद संजयनगर लौटने पर पत्नी को बताता कि ड्यूटी कर आया हूं, अब कुछ दिन की छुट्टी मिली है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर उसको जेल भेज दिया है।