शहीद गणेश शंकर यादव को हमेशा मेंहदावल की जनता करेगी याद: प्रवीण निषाद

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 12:16 AM (IST)

संतकबीरनगर (मिथिलेश कुमार धुरिया): इस क्षेत्र की धरती हमेशा अमर शहीद गणेश शंकर यादव की ऋणी रहेगी। हमेशा से ही मेंहदावल की जनता शहीद को याद करती है। भले ही आज यह पार्क और उनके गांव का द्वार बना दिया गया हो लेकिन उनके शहादत को कभी भूला नहीं जा सकता है। उन्होंने देश के लिए अपने प्राण को न्योछावर कर दिया। हम ऐसे अमर शहीद के माँ के चरणों को बार बार प्रणाम करते है। अब यह पार्क शहीद गणेश शंकर यादव के नाम से जाना जाएगा यह हम लोगो के लिए गौरव की बात होगी, यह बातें शुक्रवार को मेंहदावल शहर में तहसील परिसर के सामने शहीद गणेश शंकर यादव पार्क के उद्घाटन के दौरान जिले के सांसद प्रवीण निषाद ने कहा।

शुक्रवार को मेहदावल शहर के तहसील परिसर के सामने एक करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बन रहे शहीद गणेश शंकर यादव पार्क व लाइब्रेरी का संतकबीरनगर के सांसद प्रवीण निषाद और मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह धरती धन्य है कि उन्होंने गणेश शंकर यादव जैसे लाल को जन्म दिया।

उन्होंने कहा कि 1912 में मेहदावल व गोरखपुर एक साथ नगर पंचायत बना था। लेकिन आज गोरखपुर कितना आगे निकल गया और यह मेहदावल विधानसभा सुचेता कृपलानी जैसे मुख्यमंत्री को देकर आज इतना पिछड़ा है यह सोचने का विषय है। इसके पीछे की वजह यहां के जनप्रतिनिधि रहे हैं जिन्होंने कभी विकास को लेकर प्रदेश के सबसे बड़े सभा में आवाज ही नहीं उठाई। प्रदेश की योगी सरकार व केंद्र की मोदी सरकार ने हर वर्ग के साथ किसानों का भी किसान सम्मान निधि के तहत सम्मान बढ़ाया है। पिछले विगत वर्षों में मेहदावल नगर पंचायत में तेजी से विकास हुए हैं स्ट्रीट लाइटें, साफ-सफाई और तमाम तरह की सरकारी योजनाएं लोगों तक पहुंची है। मेरा यह प्रयास रहेगा कि इस बार के चुनाव के बाद आने वाले निकाय चुनाव में मेहदावल नगर पंचायत का चुनाव न होकर नगरपालिका का चुनाव हो। इसके लिए मैंने नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नगर पालिका कराने की मांग की है जिसमें मुझे  आश्वासन भी मिला है।

इस दौरान एसडीएम योगेश्वर सिंह, रवि सिंह, शक्ति मणि, परमात्मा सिंह, दिवाकर सिंह, रामप्रकाश मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष राम ललित चौधरी, सांसद प्रतिनिधि आनंद तिवारी, लाल जी निषाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static