शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर पाया काबू
punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 03:15 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज बाजार स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग हजरतगंज स्थित प्रिंस कॉम्प्लेक्स में लगी, जिसमें कई कोचिंग सेंटर और दुकानें हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा के मुताबिक, आग की शुरुआत इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक कमरे से हुई थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीमों ने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। वर्मा के अनुसार, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने से सामान को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग की एक टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आग लगने से कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई और लोग बाहर भागते नजर आए। यह कॉम्प्लेक्स लखनऊ का हृदय स्थल कहा जाने वाले हजरतगंज के साहू सिनेमा के ठीक पीछे स्थित है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही हजरतगंज फायर स्टेशन से टीम मौके पर भेजी गई। एहतियातन एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया। बिल्डिंग में आग लगने के वक्त कोचिंग सेंटर चल रहे थे। बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद थे सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। दमकल की करीब आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।