Mathura: भ्रष्टाचार की शिकायत पर थाना प्रभारी व दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित, जांच के आदेश

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 11:57 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले के गोवर्धन थाना प्रभारी व दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के आरोप में शनिवार को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने शनिवार को बताया कि गोवर्धन कस्बा निवासी मयंक ने अपनी शिकायत में कहा कि आठ मई को थाने के बीट दरोगा योगेश कुमार ने उसे सट्टेबाज़ी के आरोप में हिरासत में ले लिया, लेकिन रात में किसी बिचौलिए के माध्यम से 40 हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ दिया। एसएसपी के मुताबिक, इसके बाद मयंक ने उनसे मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई तो उन्होंने एसपी (ग्रामीण) को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। ग्रोवर के मुताबिक, जांच में शिकायत सही पाए जाने पर उन्होंने शनिवार को गोवर्धन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक योगेश कुमार, मुख्य आरक्षी पवन कुमार यादव, मनोहर सिंह और आरक्षी अमित कुमार को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि इससे पूर्व बरसाना के थाना प्रभारी मुकेश मलिक को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static