मथुरा में भगवान के घर चोरों का धावा, होलिकेश्वर महादेव मन्दिर से श्रीराम की प्राचीन मूर्ति चोरी

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 08:17 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश इन दिनों चोरों को आतंक चरम पर है। इसी क्रम में  मथुरा कोतवाली इलाके में होलीवाली गली में स्थित होलिकेश्वर महादेव मन्दिर में चोर भगवान श्रीराम की प्राचीन मूर्ति समेत अन्य सामान चुराकर ले गए। मन्दिर में हुई चोरी के विरोध में आज इलाके लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस के जल्द चोरी का खुलासा करने का भरोसा देने पर मामला शांत हुआ।

एसपी (सिटी) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि मन्दिर के पुजारी जगदीश द्विवेदी ने लिखाई गई रिपोटर् के अनुसार बुधवार रात चोर मन्दिर का ताला तोड़कर प्राचीन भगवान रामचन्द्र की धातु की मूर्ति के अलावा पूजा के बर्तन आदि ले गए। चोर ठाकुर जी के श्रंगार की पोशाक भी अपने साथ ले गए। मन्दिर में रखी गुल्लक के ताले को तोड़ कर हजारों की नगदी भी ले गए। उन्होंने बताया कि चोरी का पता लगाने के लिए सर्विलांस टीम के साथ तीन टीमे लगा दी गई हैं। इस सिलसिले दो युवको से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static