UP Police के हाथ लगी बड़ी कामयाबी: सोलर पैनल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को धर दबोचा, पांच पैनल बरामद, पुलिस की जमकर हो रही सराहना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 07:29 PM (IST)

लखनऊ (हिमांशु सिंह) : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कुड़ा गांव में अधिवक्ता के खेत से हुए सोलर पैनल चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी के पांच सोलर पैनल भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आमजन ने राहत की सांस ली है।

कुल 6 सोलर पैनल हुए चोरी 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 13/14 जून की रात को कुड़ा गांव निवासी अधिवक्ता श्रवण कुमार यादव पुत्र स्व. सहज राम यादव के खेत में लगे ट्यूबवेल से सिंचाई हेतु लगाए गए। 5 हार्सपावर के सौर ऊर्जा चालित कुल 6 सोलर पैनल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में अधिवक्ता ने थाना मोहनलालगंज में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता दिखाई और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

चोरी के पांच सोलर पैनल बरामद 
मोहनलालगंज थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अनूप सिंह द्वारा गठित टीम ने चोरी की घटना के खुलासे के लिए सक्रियता से जांच-पड़ताल शुरू की। इसी क्रम में विशेष सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के उत्तर गांव में चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने कुड़ा गांव से सोलर पैनल चोरी करने की बात कबूल की। उनके पास से चोरी के पांच सोलर पैनल भी बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हरिलाल पुत्र स्व. सीताराम निवासी पचौरी मजरा हुलासखेड़ा तथा नीलू पुत्र रामनरेश निवासी रघुनाथखेड़ा दोनों मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। 

पुलिस की कार्रवाई की जमकर हो रही सराहना 
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। आमजन ने पुलिस की तत्परता को सराहा और कानून व्यवस्था में विश्वास जताया। वहीं एसीपी रजनीश वर्मा ने भी पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए आगे भी इसी प्रकार सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static