मथुरा जिला अस्पताल में बदहाल व्यवस्था! वार्डों में घूम रहे आवारा डॉग, मरीजों का ले जा रहे खाना

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 02:02 AM (IST)

Mathura News, (मदन सारस्वत): मथुरा जिला अस्पताल प्रशासन की अनदेखी से वार्डों में कुत्ते, बंदर घुसकर केवल आराम ही नहीं फरमा रहे हैं, बल्कि मरीजों का खाना भी ले जा रहे हैं। वार्डों में भर्ती छोटे बच्चों के लिए यह खतरा बने हैं। वार्डों से मरीजों का टेबल से खाना ले जाते कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
जिला अस्पताल का इमरजेंसी एवं सर्जिकल वार्ड का प्रवेश द्वार खुला रहने के कारण कुत्ते और बंदर घुस जाते हैं। वार्ड के पीछे के गेट से भी जानवर घुस आते हैं। कुत्ते बच्चा वार्ड, पुरुष और महिला वार्ड में बेड के बराबर रखी टेबल से मरीजों का खाना, फल और उनकी पॉलिथीन एवं कैरी बैग में रखा सामान भी ले जाते हैं। वार्डों में जानवरों से सुरक्षा के इंतजाम न होने के कारण अक्सर कुत्ते मुंह में सामान दबाकर बच्चा वार्ड में घूमते नजर आते हैं। वार्ड के गेट पर बंदर बने रहते हैं, जिससे मरीजों के लिए खाने और पीने का सामान लेकर वार्ड में आने वाले तीमारदारों से सामान उनके हाथों से छीनकर ले जाते हैं। इतना ही नहीं पॉलिथीन में तीमारदारों द्वारा दवाएं लाने पर खाने की चीज समझकर बंदर छीनकर ले जाते हैं।
PunjabKesari
बच्चा वार्ड में कुत्ते और बंदरों के डर के कारण लोग अपने बच्चों को बेड पर छोड़कर एक पल के लिए भी सामान लेने या पानी एवं अन्य जरूरत का सामान लेने बाहर नहीं जा सकते। इनसे छोटे बच्चों को जान का भी खतरा बना है। वार्डों में तैनात स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर लंबे समय से जानवरों के उत्पात की अनदेखी कर रहे हैं। हाल ही का वार्ड से मरीज की टेबल से कुत्ते द्वारा खाना ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
इस वायरल वीडियो के बारे में सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल का कहना है कि अब जिला अस्पताल मै कार्यरत डॉक्टर मरीजों के इलाज के साथ कुत्ते बंदरो को भगाने का काम भी करें। ये कार्य तो मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार भी अपने-अपने सामान की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। एक एक मरीज के साथ दिन भर कई कई तीमारदार मौजूद रहते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static