Mathura: तेज बारिश के चलते हेमा मालिनी का ‘महारास नृत्य'' कार्यक्रम स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 12:18 AM (IST)

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय सांसद और मशहूर फिल्‍म अभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा मंगलवार को रास पूर्णिमा के मौके पर जिला मुख्यालय के समीप 'जवाहर बाग' में प्रस्तुत किया जाने वाला ‘महारास नृत्य' कार्यक्रम तेज बारिश के चलते अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया।
PunjabKesari
ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के बारे में परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने बताया कि अब यह कार्यक्रम बुधवार रात को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तकरीबन समय पर पहुंच चुके थे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दर्शक बारिश शुरू हो जाने के चलते कार्यक्रम स्थल से जाने लगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
PunjabKesari
इस कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी के अलौकिक प्रेम की शुरुआत और बाद की लीलाओं के नयनाभिराम दृश्य प्रस्तुत किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static