Mathura News: दबंगों ने बीच सड़क पर फाड़ी दरोगा की वर्दी, BJP नेता समेत 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 04:16 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंचे दारोगा से मारपीट करने और उसकी वर्दी फाड़ने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी भाजपा नेता दारोगा का कॉलर पकड़कर उसके साथ अभद्रता करता दिख रहा है।

BJP नेता और साथियों ने की दरोगा से अभद्रता
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस को हाईवे थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम चौराहे पर दो पक्षों के झगड़ा होने की सूचना मिली थी। इस पर एक दारोगा और सिपाही को मौके पर भेजा गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालाजीपुरम वार्ड की पार्षद के पति दिनेश कुमार की मोटरसाइकिल से नीरज नामक व्यक्ति की कार टकरा गई थी। इसे लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते पथराव होने लगा। इसकी सूचना मिलने पर दारोगा चेतन भारद्वाज और सिपाही मौके पर पहुंचे। बीच-बचाव की कोशिश पर पार्षद के पति भाजपा नेता दिनेश और उसके साथियों ने दरोगा से अभद्रता शुरू कर दी और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि दारोगा की वर्दी भी फाड़ दी गयी।

 


पुलिस ने हिरासत में लिए आरोपी
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और भाजपा नेता दिनेश और उसके तीन साथियों को हिरासत में ले लिया। बुधवार को उन सभी के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने, बलवा, सरकारी काम में बाधा डालने और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि दारोगा चेतन भारद्वाज का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया है। मामले की जांच पूरी कर जल्द ही आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static