मथुरा में नववर्ष पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, वृन्दावन में ये वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 03:15 PM (IST)

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में नववर्ष के अवसर पर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी सहित अन्य मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यातायात की नई व्यवस्था की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि संभावना है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को बांकेबिहारी के दर्शन के लिए देश-विदेश से करीब 10 लाख श्रद्धालु वृन्दावन आएंगे, इसके मद्देनजर वृन्दावन में सभी ‘ई-रिक्शा' केवल रूट के हिसाब से चलेंगे और 25 दिसंबर से वृन्दावन में बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी वाहन शहर के प्रवेश मार्गों पर बनाए जाने वाली पार्किंग में ही खड़े किये जा सकेंगे।

सभी प्रवेश द्वारों पर तैनात किया जाएगा पुलिस बल
पांडेय ने बताया कि यह व्यवस्था दो जनवरी तक लागू रहेगी और सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बांकेबिहारी मंदिर पर भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा के लिए 250 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। एसएसपी ने बताया कि वृन्दावन के तीन प्रमुख रूट पर अलग-अलग रंग के ई-रिक्शा चलाए जाएंगे, जिन पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन ‘क्यूआर कोड' में ई-रिक्शा और उसके चालक के आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का पंजीकरण एवं बीमा आदि की जानकारी उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ें:-

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के पुजारी की फर्जी तस्वीर वायरल, आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार 
सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने और यह दावा करने के आरोप में कांग्रेस नेता हितेंद्र पीथडिया को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का पुजारी है। प्रदेश कांग्रेस की वेबसाइट के अनुसार, पीथडिया पार्टी की अनुसूचित जाति इकाई के अध्यक्ष हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता वैभव मकवाना की शिकायत के आधार पर अहमदाबाद शहर पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने वेजलपुर इलाके के निवासी पीथडिया को गिरफ्तार किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static