Mathura News: 6 वर्ष के मासूम के किडनैपर से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक अपराधी घायल; दूसरा साथी मौके से फरार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 03:31 AM (IST)

Mathura News: दो दिन पूर्व चौमुहां से 6 वर्ष के बच्चे के अपहरण के आरोपियों के साथ जैंत पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स, एसओजी व रिवार्डेड टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व बच्चे का स्कूली बैग बरामद हुआ है। बता दें कि पुलिस ने बच्चे को डेढ़ घंटे में ही बरामद कर लिया था।  
PunjabKesari
दूसरा आरोपी जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि बच्चे के अपहरणकर्ता चौमुंहा बढ़ौता रोड पर घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो बाइक सवार दो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर करने पर एक आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल होकर बाइक से गिर पड़ा। वहीं दूसरा आरोपी जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। एसएचओ जैंत अजय वर्मा ने बताया कि आरोपी अपहरण के बाद बच्चे का बैग व कुछ असलाह जंगल में छोड़ गए थे। आरोपी उसे लेने के लिए आए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसमें जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोवर्धन उर्फ कुल्ली पुत्र पूरन निवासी चौमुहां घायल हुआ है। वहीं उसका एक साथी भागने में सफल रहा। घायल का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। आरोपी के पास से मोटरसाइकिल, बच्चे का स्कूली बैग, अवैध असलाह व खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
PunjabKesari
वारदात का मास्टरमाइंड निकला रामवीर
वहीं अभियुक्त गोवर्धन ने बताया कि मैं अपने साथी गोविंद निवासी चौमूहा थाना जैत के साथ मिलकर इसी मोटरसाइकिल से योगेंद्र के बच्चे का अपहरण रामवीर पुत्र शिव सिंह निवासी चौमूहा थाना जैत मथुरा के कहने पर पैसों के लालच में किया था। रामवीर ने यह कहा था कि इसका अपहरण करके हम तीनों लोग योगेंद्र से फिरौती मांगेंगे क्योंकि उसके पास करोड़ों की जमीन है। मजबूरी में वह जमीन को बेचकर हम लोगों को अच्छा पैसा दे देगा। यह मोटरसाइकिल भी हमें उस दिन रामवीर ने दी थी और उस दिन अपहरण करने के बाद जब हम बच्चे को लेकर जा रहे थे तो हर जगह पुलिस की चेकिंग को देखते हुए मैं और गोविंद ने बच्चे को भोगांव में ही छोड़कर भाग गए थे और बच्चे का बैग हमारे पास ही रह गया था। रामवीर ने मुझे सोमवार को यहां पर मिलने के लिए बुलाया था रामवीर गांव का हिस्ट्री सीटर है जिस पर पूर्व से कई मुकदमे पंजीकृत है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static