राम मंदिर घोटाले को लेकर विपक्ष पर भड़के मौर्य, कहा- राम को काल्पनिक बता इन्होंने भक्तों के खून से खेली थी होली
punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 09:50 AM (IST)

आगराः राम मंदिर निर्माण के जमीन खरीद घोटाले के ट्रस्ट पर लगे आरोपों को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बताया तथा रामभक्तों के खून से होली खेली, ऐसे लोग राम मंदिर के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
बता दें कि ताजनगरी आगरा पहुंचे मौर्य ने कहा कि राम मंदिर के नाम पर विपक्ष जनता के बीच फर्जी अफवाह फैलाई जा रही हैं लेकिन राम भक्त अपनी जगह पर अडिग हैं। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सपा सरकार ने राम भक्तों के खून से होली खेली है, वहीं कांग्रेस पार्टी ने उच्च्तम न्यायालय में राम को काल्पनिक बताया था, जनता यह सब अच्छी तरीके से समझती है। मौर्य ने कहा कि विरोधी पार्टियां इसलिए अफवाह फैला रही हैं क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।