मौर्य का BJP पर तंज, "नाग रुपी RSS और सांप रुपी भाजपा को स्वामी रुपी नेवला खत्म करके ही दम लेगा"

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 03:07 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में दल बदल के बीच बागी हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि "नाग रुपी आरएसएस और सांप रुपी भाजपा को स्वामी रुपी नेवला खत्म करके ही दम लेगा" 
PunjabKesari
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद 2 और नेताओं ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं सूत्रों की मानें तो अब तक 12 भाजपा के विधायक पार्टी छोड़ चुके है।  उधर, सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का दावा है कि अभी यह कुनबा और बड़ा हो सकता है। इसमें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण के जुड़ने की संभावना अभी भी बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static