Mayawati ने खत्म की मंडलीय व्यवस्था: लागू किया नया जोनल सिस्टम, जानिए किसे मिली बड़ी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 02:26 PM (IST)
Mayawati new : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए मंडलीय व्यवस्था को खत्म कर जोनल व्यवस्था लागू कर दी है। नई व्यवस्था के तहत अब प्रदेश को कुल नौ जोन में बांटा गया है। हर दो मंडल को मिलाकर एक जोन बनाया गया है और प्रत्येक जोन में दो-दो प्रभारी नियुक्त किए गए हैं एक मुख्य प्रभारी और एक सहायक प्रभारी।
बसपा की इस नई संगठनात्मक संरचना का उद्देश्य पार्टी के कार्यों को अधिक सशक्त और क्षेत्रीय स्तर पर प्रभावी बनाना है। मायावती के निर्देश पर जारी नई सूची के अनुसार, घनश्याम चंद्र खरवार को गोरखपुर, अयोध्या और लखनऊ जोन का मुख्य प्रभारी बनाया गया है। गया चरण दिनकर को प्रयागराज जोन का मुख्य प्रभारी तथा विजय प्रताप को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को मिर्जापुर जोन का मुख्य प्रभारी और गुड्डू राम को सहायक प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों के अनुसार, बसपा नेतृत्व का मानना है कि नई जोनल व्यवस्था के तहत संगठन की निगरानी और समन्वय पहले से अधिक प्रभावी होगा। इससे बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ेगी और आगामी चुनावी रणनीतियों को बेहतर तरीके से अमल में लाया जा सकेगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह परिवर्तन आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे बसपा की पकड़ हर क्षेत्र में मजबूत हो सके।

