मायावती और योगी ने चुनाव आयोग के नोटिस का दिया जवाब,कहा-‘अब नहीं दूंगा ऐसे बयान’

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 09:21 AM (IST)

लखनऊ\नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का शुक्रवार को जवाब दिया। आयोग ने उन्हें प्रथम दृष्टया धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर यह नोटिस भेजा था।

सूत्रों ने कहा कि आदित्यनाथ ने लखनऊ में मुख्य चुनाव अधिकारी को अपना जवाब सौंपा जबकि मायावती ने नई दिल्ली में चुनाव आयोग को जवाब भेजा। सीएम योगी ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह भविष्य में अब कोई ऐसा बयान नहीं देंगे। यूपी सीएम ने चुनाव आयोग को भेजे जवाब में कहा कि वह भविष्य में ऐसा बयान देने से परहेज करेंगे।

चुनाव आयोग ने गुरुवार को दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया था। मायावती को देवबंद में उनके भाषण में मुसलमानों से किसी विशेष पार्टी को वोट ना देने की अपील करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि बसपा प्रमुख ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था।

आदित्यनाथ को मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए उनकी ‘अली’ और ‘बजरंग बली’ वाली टिप्पणी के लिए नोटिस दिया गया था। भाजपा नेता आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनावों की तुलना इस्लाम में श्रद्धेय‘अली’और हिंदू देवता बजरंग बली के बीच मुकाबले से की थी। आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को ‘अली’ पर विश्वास है तो हमें ‘बजरंग बली’ पर विश्वास है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static