CM शिवराज पर बिफरीं Mayawati, बोलीं- चुनाव में दलित और मुस्लिम समाज मांगेगा सरकार से हिसाब

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 06:30 PM (IST)

लखनऊ, Mayawati: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पेशाबकांड के पीड़ित आदिवासी युवक के पांव धोने को राजनीतिक नाटकबाजी करार देते हुये बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त दलित और मुस्लिम समाज विधानसभा चुनाव में सरकार से हिसाब जरूर मांगेगा।
PunjabKesari
मायावती ने गुरूवार को ट्वीट किया ‘‘ मध्यप्रदेश के सीएम द्वारा सीधी ज़लिे के पेशाबकाण्ड के पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाऊस में कैमरा के घेरे में उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम तथा इनकी नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है। ऐसा नुमाइशी कार्य क्या उचित।'' उन्होने कहा ‘‘ चूंकि मध्य प्रदेश में विधानसभा का आम चुनाव निकट है, इसलिये सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक किन्तु पूरे राज्य में खासकर एससी,एसटी,अतिपिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वे जरूरत ही मांगेगे।''
PunjabKesari
गौरतलब है कि सीधी पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी युवक से शिवराज सिंह चौहान ने माफी मांगी और उसके पांव पखारे। उन्होंने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं और माफी मांगते हैं। उन्होने कहा कि आरोपी को ऐसी सजा मिलेगी जो मिसाल बनेगी। आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कारर्वाई की गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static