योगी कैबिनेट की बैठक में 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर, Mayawati ने कल बुलाई कार्यकताओं की बैठक, पढ़ें यूपी की10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 07:58 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यूपी सरकार की कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान 23 प्रस्तावों केबिनेट ने मुहर लगा दी है। जिसमें ताज की नगरी आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू केन्द्र की अस्थापना को मंजूरी दी गई है। छह डेय़री प्लांटों का संचालन पट्टे पर देने पर सहमति मिल दी गई। ये प्लांट, गोरखपुर, कानपुर जैसे बड़े शहरों में स्थित है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 23 अगस्त को राजधानी लखनऊ में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई  है। इस बैठक मायावती ने पूर्व सांसद,  पूर्व विधायक, पार्टी  जिला अध्यक्ष, को शामिल होने का आदेश दिया है। संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव को मायावती कोई बड़ा फैसला ले सकती है। 

1- योगी कैबिनेट की बैठक में 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर, आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र को मिली मंजूरी
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यूपी सरकार की कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान 23 प्रस्तावों केबिनेट ने मुहर लगा दी है। जिसमें ताज की नगरी आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू केन्द्र की अस्थापना को मंजूरी दी गई है। छह डेय़री प्लांटों का संचालन पट्टे पर देने पर सहमति मिल दी गई। ये प्लांट, गोरखपुर, कानपुर जैसे बड़े शहरों में स्थित है। इन्हे 10 वर्षा के लिए पट्टे पर दिया जाएगा। वहीं बायोडीजल के उत्पादन और बिक्री पर सहमति जताई गई है। भगवान राम की नगरी अयोध्या को जोड़ने वाला रोड बिड़हर घाट को चौड़ीकरण करने की मंजूरी दी गई।

2- सीमा हैदर ने PM मोदी और CM योगी समेत तमाम बड़े नेताओं को भेजी राखी, वीडियो जारी कर कही ये बात
 Lucknow News: पाकिस्तानी सीमा हैदर का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सीमा ने बताया कि उसने PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और CM योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेताओं को राखी भेजी है। सीमा ने कहा कि वह चाहती है कि रक्षाबंधन पर वे लोग उसकी भेजी हुई राखी को स्वीकार कर अपनी कलाई पर बांधें।

3- युवती का यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार, 2 साल से दे रहा था शादी का झांसा
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में शादी का झांसा देकर करीब दो वर्षों तक एक युवती का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

4- कुछ नेता ऐसे हैं, जिनके पास पहनने को कपड़े नहीं थे आज कॉलोनियां काट रहे हैः वरुण गांधी
पीलीभीत: भाजपा सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भी तल्ख तेवरों में नजर आए। उन्होंने कहा कि चुनाव में आप जिनको जिताते हो वह लोग आपके हक पर हाथ डाल देते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। कुछ नेता ऐसे हैं, जिनके पास कपड़े नहीं थे आज कॉलोनियां काट रहे हैं। आखिर यह सब कहां से हो रहा है, जो लोग झोपड़ियों में रहते थे उन्होंने आज बड़े-बड़े आश्रम बना लिए हैं।

5- सुभासपा के संघर्ष से पिछड़ों के मिलने जा रहा है संवैधानिक अधिकारः ओम प्रकाश राजभर
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी की समीक्षा बैठक में समाजवादी पार्टी की जमकर कलई खोली, उन्होंने तर्क देकर समझाया कि समाजवादी पार्टी का पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) प्रेम केवल दिखावा करती है। अगर हितैषी होती तो चार बार प्रदेश में सपा की सरकार रही है, क्यों नहीं किया।

6- 'मुझ पर दोबारा हो सकता है हमला', आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने जताई आशंका
लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि उन पर एक बार फिर से हमला हो सकता है। इसलिए उन्होंने हमलावर के नाम को कागज पर लिख रखा रहा है, अगर उन्हें कुछ हुआ तो उसका नाम सामने आ जाएगा इसके साथ ही उन्होंने हमलावर को अच्छी तरह से पहचानने का भी दावा किया है। 

7-Gonda News:  प्रेमी के संग आपत्तिजनक हालत में बेटी को देख पिता- भाई ने खोया आपा, प्रेमी और बेटी की कर दी हत्या
गोंडा: जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनौन गांव ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि पिता ने अपनी बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद आवेश में आकर पिता पुत्र ने मिलकर बेटी और उसके प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद मृतक प्रेमी के शव को घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में ले जाकर फेंक दिया। तथा अपनी बेटी के शव को अंतिम क्रिया के लिए अयोध्या ले गए।

8- मलियाना नरसंहार कांड: मेरठ कोर्ट के फैसले को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में दी चुनौती, अक्तूबर में होगी सुनवाई
मेरठ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मई 1987 के मेरठ के मलियाना नरसंहार मामले में सभी 39 आरोपियों को साक्ष्‍य के अभाव में बरी करने के स्थानीय अदालत के आदेश को चुनौती दी है। 

9-पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने विवादित बयान, कहा-  जय गंगा मैया बोलना शर्म की बात
पंजाब केसरी यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी एक कार्यक्रम के दौरान हिन्दुओं को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग हिंदुत्व की धार्मिक यात्राओं की बात करते हैं। जय गंगा मैया की, जय नर्मदा मैया की नारेबाजी करते हैं। यह बड़े शर्म की बात है। ऐसे लोगों को डूब मरना चाहिए।

10- बरेली SSP का बड़ा एक्शन, अपराधी से सांठगांठ के आरोप में पुलिस इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
Bareilly News: बरेली में एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों को अपराधी से सांठगांठ करने व कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कदाचार सहित अनेक आरोपों में मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static