पुलवामा में आतंकवादी वारदात की मायावती ने की निंदा, कहा-कश्मीर में अमन बहाल हो

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 08:19 AM (IST)

नई दिल्ली\लखनऊ: BSP अध्यक्ष मायावती ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कश्मीर में अमन बहाली के लिए ईमानदार प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज की ताजा आतंकी वारदात में बड़ी संख्या में जवानों के हताहत होने की घटना अति दुखद, अति निंदनीय और गंभीर चिंता का विषय है। कश्मीर में अमन बहाल हो तथा वह स्वर्ग बना रहे इसकी कामना और ईमानदार प्रयास दोनों ही जारी रखने की सख्त जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 30 जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static