मायावती के करीबी IAS नेतराम के पास मिली 225 करोड़ की बेनामी संपत्ति

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 10:22 AM (IST)

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी रहे पूर्व आईएएस नेतराम के ठिकानों पर इन्कम टेक्स विभाग ने हाल ही में छापेमारी की थी। विभाग के सूत्रों की मानें तो आकलन के बाद पूर्व आईएएस के पास 225 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता चला है।

सामने आया है कि नेतराम ने दस्तावेजों में जो 100 करोड़ रुपए की संपत्तियां दर्शाई हैं वास्तविकता में उनकी कीमत 225 करोड़ रुपए है। नेतराम की ये सम्पत्तियां जो मुम्बई, कोलकाता और दिल्ली में स्थित हैं, अटैच की जा रही हैं।

इन्कम टेक्स के अधिकारियों ने 30 मुखौटा कंपनियों के कागजात भी बरामद किए हैं। इन कंपनियों में नेतराम के परिजनों और ससुराल के लोगों की हिस्सेदारी है। छापे में नेतराम के यहां 1.64 करोड़ रुपए कैश, 50 लाख रुपए मूल्य के पैन, 4 आलीशान कारें भी जब्त की गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static