समीक्षा बैठक में हार के कारणों को टटोलेंगी मायावती

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 05:03 PM (IST)

 

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती सोमवार को पदाधिकारियों और नव निर्वाचित सांसदों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगी। पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि दिल्ली में बसपा दफ्तर में होने वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों की पड़ताल किये जाने की संभावना है।

समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के साथ गठबंधन कर लड़े गये इस चुनाव में बसपा को आशा के अनुरूप सीटें नहीं मिली थी। इस चुनाव में बसपा ने 38 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था जिसमें उसे दस में जीत हासिल हुयी थी। हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा का खाता भी नहीं खुला था।

उन्होंने बताया कि बैठक में बसपा जिलाध्यक्ष, जोन इंचार्ज और सांसदों को बुलाया गया है। समीक्षा बैठक के बाद कुछ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल हो सकता है जबकि कुछ को उनके मौजूदा दायित्व से मुक्त किया जा सकता है। गौरतलब है कि पार्टी के प्रदर्शन से नाखुशमायावती ने उत्तर प्रदेश बसपा के अध्यक्ष आर एस कुशवाहा को उत्तराखंड के प्रभार से मुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर एमएल तोमर को नया प्रभारी बनाया गया है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static