मायावती की मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकारों को धमकी, बेकसूर लोगों खिलाफ दर्ज केस लें वापिस

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 07:07 PM (IST)

लखनऊः मध्यप्रदेश राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार पर दबाव डालते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान बेकसूर लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले अगर वापस नहीं लिए गए तो उनकी पार्टी राज्य सरकारों को दे रहे समर्थन पर पुनर्विचार करेगी।

उन्होंने यहां एक तीखे बयान में कहा कि अगर मध्य प्रदेश और राजस्थान में नव-निर्वाचित सरकारें तेजी से कार्रवाई नहीं करती हैं और भारत बंद में फंसे निर्दोष लोगों के खिलाफ मामले वापस नहीं लेती हैं, तो बसपा को कांग्रेस सरकारों को बाहरी समर्थन देने पर फिर से विचार करना पड़ेगा।

मायावती ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में बेकसूर लोगों पर राजनीतिक बदले की भावना और जातिगत भेदभाव के आधार पर केस दर्ज किए गए थे। उन्होंने कहा कि इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में नई सरकार को केस तुरंत वापिस लेने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static