बिहार चुनाव में दलितों को भटकाने के लिए भाजपा की फंडिंग से हुई मायावती की रैली: अजय राय

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 04:48 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुए कहा है कि बहनजी ने हमेशा दलितों को ठगने का काम किया है। राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती की रैली बिहार चुनाव में दलित वोट बाटने के लिए भाजपा की फंडिंग से की गई है। 

वह दलित, मुस्लिम विरोधी हैंः अजय राय 
लखनऊ में आयोजित बसपा की रैली में मायावती द्वारा दिए गए बयान को लेकर राय ने कहा कि संविधान की रक्षा हमेशा कांग्रेस ने की है। मायावती दलितों की केवल झूठी नेता बनती हैं उन्होंने दलितों को ठगने का काम किया। वह दलित, मुस्लिम विरोधी हैं।' प्रदेश अध्यक्ष राय ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा के लिए संसद से लेकर सड़क तक आवाज उठाई है। कांग्रेस ने संविधान को लेकर जितना काम किया उतना किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि , ' अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में एक दलित युवक को पीटा गया। योगी बाबा के चेलों और समर्थकों ने मिलकर युवक को घंटों पीटा। और अंत में उसकी मौत हो गई। आज मायावती ऐसी सरकार की बड़ाई कर रही हैं।मायावती को शर्म आनी चाहिए कि दलित समाज के एक युवक को मार दिया गया और वो चुप रहीं।' 

'दलितों के साथ ही मुस्लिम का भी भरोसा मायावती से उठ गया'
मायावती की रैली में आई भीड़ को लेकर राय ने कहा कि यह भीड़ सरकार के सहयोग से प्रायोजित तरीके से फंडिंग की गई है। इस रैली को बीजेपी ने फंडिंग की है। खासतौर से यह रैली बिहार के लिए हो रही है । यह रैली उत्तर प्रदेश के लिए नहीं हो रही है।' उन्होंने कहा कि बिहार में दलितों को भटकाने के लिए ये रैली की गई है। इनको पता चल गया है कि बिहार में दलित समाज राहुल गांधी के साथ खड़ा हो गया है। यह रैली साबित करती है की बिहार में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। भाजपा ने सुनियोजित तरीके से रैली करवाई है ताकि बिहार में दलित मतदाता बटे और बीजेपी को उसका लाभ मिले। राय ने कहा कि दलितों के साथ ही मुस्लिम का भी भरोसा मायावती से उठ गया है। जिस तरह से मायावती ने भाजपा के इशारे पर अपनी रैली की है उससे साफ़ है कि ये भाजपा से मिली हुई हैं लेकिन दलित समाज कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को अपने दिल में बैठा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static