समाजवादी पार्टी पर मायावती ने बोला बड़ा हमला, कहा- ''मुलायम सिंह यादव की नीयत...''

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 12:01 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी सिंह): बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार जुबानी हमला बोला है। दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया था कि इस बार बहुजन समाज को भरोसा है कि समाजवादी सबको जोड़कर बीजेपी का मुकाबला करेगी। इस पर मायावती ने सपा को आड़े हाथों लिया है। मायावती ने सिलसिलेवार तीन ट्वीट कर सपा पर हमला बोला।

 

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि सपा प्रमुख की मौजूदगी में ’मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम’ नारे को लेकर रामचरित मानस विवाद वाले सपा नेता पर मुकदमा होने की खबर आज सुर्खि़यों में है। वास्तव में यूपी के विकास व जनहित के बजाय जातिवादी द्वेष एवं अनर्गल मुद्दों की राजनीति करना सपा का स्वभाव रहा है।

 

अगले ट्वीट में लिखा कि और यह हकीकत लोगों के सामने बराबर आती रही है कि सन 1993 में मान्यवर श्री कांशीराम जी ने सपा-बसपा गठबंधन मिशनरी भावना के तहत बनाई थी, किन्तु श्री मुलायम सिंह यादव के गठबंधन का सीएम बनने के बावजूद उनकी नीयत पाक-साफ न होकर बसपा को बदनाम करने व दलित उत्पीड़न को जारी रखने की रही

 

तीसरे ट्वीट में लिखा कि इसी क्रम में उस दौरान अयोध्या, श्रीराम मन्दिर व अपरकास्ट समाज आदि से सम्बंधित जिन नारों को प्रचारित किया गया था वे बीएसपी को बदनाम करने की सपा की शरारत व सोची-समझी साजिश थी। अतः सपा की ऐसी हरकतों से खासकर दलितों, अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज को सावधान रहने की सख्त जरूरत।

इससे पहले अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि हम बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं। हम बहुजन समाज में सेंध लगाने नहीं, बहुजन समाज को बांधने वाले हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static