Mayawati बोलीं- राजस्थान की सरकार ने जनता के साथ किया विश्वासघात, मुफ्त बिजली महज चुनावी वादा

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 06:12 PM (IST)

लखनऊ: राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जनता को छले जाने का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर रसोई गैस की कीमतों में कमी और 100 यूनिट मुफ्त बिजली का कांग्रेस का वादा महज चुनावी है जिससे जनता को बचने की जरूरत है।  मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘‘ राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव के नजदीक अब वहां की कांग्रेस सरकार द्वारा 500 रूपए में रसोई गैस व 100 यूनिट फ्री बिजली देने आदि की घोषणा स्पष्टत: चुनावी छलावा नहीं तब और क्या। जबकि बढ़ती महंगाई के मद्देनजर इनको ये कार्य सरकार बनने के प्रारंभ में पांच साल पहले कर देना चाहिए था।'

उन्होंने कहा ‘‘ राजस्थान की तरह ही जनहित व जनकल्याण कार्यों में विफल रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस, मध्य प्रदेश की भाजपा व तेलंगाना की बीआरएस सरकार विधानसभा चुनाव के नजदीक अपनी सरकार को बचाने हेतु अनेकों प्रलोभनों व भ्रामक विज्ञापनों आदि के छलावे का सहारा ले रही हैं जबकि जनता इनसे ऊब चुकी है।'' बसपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘कि उपरोक्त चारों राज्यों की जनता ने इन पाटिर्यों की सरकार को, चुनावी वादे के मुताबिक, महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन आदि दूर करने एवं राज्य का आपेक्षित विकास करने का भरपूर मौका दिया, किन्तु इन पाटिर्यों की सरकारों ने जनता के हित की अनदेखी की व उनके साथ विश्वासघात किया।''


ये भी पढ़ें:- Ayodhya News: बृजभूषण मामले पर बोले जगद्गुरु परमहंस- ‘निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए, दोषी बचना नहीं चाहिए’

Ayodhya News: 
अपने बयानों को लेकर सखियों में रहने वाले अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि निर्दोष व्यक्ति को को सजा नहीं होनी चाहिए, लेकिन दोषी कोई भी हो बचना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह विवाद की जांच चल रही है। जांच पर सभी को भरोषा करना चाहिए। आचार्य ने कहा कि पहलवानों के विवाद को कुछ राजनीतिक दल उसका रहे है। उनके सहारे 2024 लोकसभा चुनाव की सियासत तैयार कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक नफा नुकसान को देखकर ही किसी मसले पर अपना बयान दे देते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static