‘मैं किसी से छिपकर नहीं मिलती’, आजम के बसपा में शामिल होने की अटकलों पर मायावती बोलीं
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 05:42 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां के बसपा में शामिल होने की अटकलों के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि वह कभी भी किसी से छिपकर नहीं मिलतीं।
माना जा रहा है कि मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में आयोजित रैली में यह टिप्पणी उन चर्चाओं को खारिज करने के लिए की, जिनके तहत आजम के बसपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, आजम के अगले कदम को लेकर अटकलों पर बुधवार को ही विराम लग गया था, जब वह 23 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का रामपुर स्थित अपने आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
मायावती ने कहा, “एक महीने से किसी दूसरी पार्टी के वरिष्ठ नेता के बसपा में शामिल होने की अफवाह फैली हुई थी। यह भी कहा गया कि वह पहले ही दिल्ली और लखनऊ में बसपा प्रमुख से मिल चुके हैं, लेकिन मुझे अभी तक ऐसी किसी भी मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं है।” उन्होंने कहा, “मैं कभी भी किसी से छिपकर नहीं मिलती। मुझे जब भी किसी से मिलना होता है, तो खुलेआम मिलती हूं।” आजम के हाल ही में जेल से छूटने के बाद यह चर्चा जोरों पर थी कि वह बसपा का दामन थाम सकते हैं, क्योंकि वह जेल में रहने के दौरान अपने प्रति सपा नेतृत्व के रवैया से कथित तौर पर नाखुश थे।