मैं मर जाता तो लोकसभा चुनाव 2024 में ज्यादा सीटें आती: आजम खान

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 11:51 AM (IST)

Azam Khan: सीतापुर जेल से करीब दो साल बाद रिहा हुए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री आजम खान इन दिनों चर्चा में बने हुए है। 8 अक्टूबर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनसे मिलने रामपुर जाने वाले है। दोनों के बीच होने वाली मुलाकात को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसी बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आजम खान ने कहा कि ''अगर मैं मर जाता तो ज्यादा सीटें आ जाती।'' 

बता दें कि आजम खान के जेल से रिहा होने के बाद सियासत गरमा गई। उनके बहुजन समाज पार्टी में जाने की भी चर्चाएं हो रही है। वहीं, 8 अक्टूबर को अखिलेश यादव भी उनसे रामपुर में मुलाकात करेंगे। आजम खान ने अखिलेश यादव के रामपुर आने की बात पर कहा था कि ''हमें ये जानकारी मीडिया के जरिए हुई है। हम तो छोटी सी गली में रहते हैं। यहां पर कई फीट तक पानी भर जाता है। बड़े लोग आएंगे तो अच्छा लगेगा। वो हमसे मिलने आएंगे ये उनका बड़ापन है।'' 

''अखिलेश यादव मेरे लिए मेरी औलाद जैसे अजीज हैं''
आजम खान ने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है। मैं उनके वालिद ( मुलायम सिंह यादव ) के दोस्तों में से हूं। अखिलेश यादव मेरे लिए मेरी औलाद जैसे अजीज हैं। मैं जेल से आया हूं, मैं बीमार हूं, ये उनका बड़ापन है। मैं ये कहूं कि वो छोटे हो जाएंगे ऐसा नहीं है, मैं चला जाऊंगा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर वो नहीं आ सके तो मैं चला जाऊंगा। मैं जाता रहा हूं। इससे पहले जब मैं तीन साल रह के आया तब मैं ही मिलने के लिए गया था। मेरे सम्मान में कोई कमी नहीं रही है और सच को सच मान लेने में भी कोई कमी नहीं रही है।'' 

''मैं किसी को क्लैरिटी नहीं दूंगा''
आजम खान ने कहा कि ''मुझे किसी को क्लैरिटी देने की कोई जरूरत नहीं है, न मेरा कोई स्तर है कि मैं क्लैरिटी दूंगा। न ही किसी के आगे मजबूर हूं। मैं अपने मालिक के अलावा किसी को भी क्लैरिटी नहीं देना चाहता हूं। न ही किसी की इतनी हैसियत है कि वो मुझसे मांग सकें। मैं अपने असूलों के साथ जीता हूं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static