मायावती का सवाल- गलत आर्थिक नीतियों की सजा 25 हजार होमगार्डों को क्यों दे रही UP सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 10:38 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार 25 हजार होमगार्डों को हटा रही है। सरकार की दलील है कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देशित नए भत्तों का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है। वहीं इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूपी सरकार पर हमला बोला है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा 'यूपी सरकार अपनी गलत आर्थिक नीतियों की सजा 25 हजार होमगार्डों को बर्खास्त करके उनके परिवार के लाखों लोगों को क्यों दे रही है? इससे प्रदेश में अराजकता और ज्यादा बढ़ेगी। सरकार रोजगार देने के बजाए बेरोजगारी को और क्यों बढ़ा रही है? सरकार जनहित पर समुचित ध्यान दे तो बेहतर है।'
PunjabKesari
बता दें कि, मीडिया में खबर आने के बाद देर शाम सरकार ने इस मुद्दे पर अपने रुख में बदलाव किया। प्रदेश के होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा। इस संबंध में उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की है। पुलिस विभाग अगर 25 हजार होमगार्डों को हटा रहा है तो उन्हें कहीं न कहीं लगा दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static